Surajpur: इस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग…..पढ़िए

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले के नगर पंचायत भटगांव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कि मांग कि है। दरअसल एक दिन पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने नगर मे एक निर्माणधीन चौक मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करने का आरोप कांग्रेसियों पर लगाया था। जिसका पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. (Surajpur साथ ही इस मामले में भटगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग भी की थी।
Suicide: केवटी-भानुप्रतापपुर के बीच ट्रेन के सामने कूदा युवक, जांच में जुटी पुलिस
(Surajpur जिसके विरोध मे युवा कांग्रेस ने कहा कि चौक का निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की छवि को धुमिल करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा सोशल मिडिया को जरिया बनाकर कांग्रेस पर आरोप लगा रही है, जो निंदनीय है। उन पर अपराध दर्ज होना चाहिए। ऐसे मे भाजपा युवा मोर्चा पर अपराध दर्ज नही होने की स्थिति में युवा कांग्रेस आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।