
बलरामपुर: शव मिलने की सूचना पर इलाके में दहशत का माहौल हैं। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मार्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई हैं। मामला जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का हैं।
जानकारी के मुताबिक विशुनपुर गांव में एक अधेड़ लाल मोहन भुइंया का शव पेड़ से लटका पाया गया. घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी महज दो सौ मीटर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.