जशपुर

JaspurNagar : सीमावर्ती राज्य से धान आवक की संभावना को देखते हुए जांच दल गठित

जशपुरनगर। (JaspurNagar) कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने धान खरीदी को दृष्टिगत रखते हुए सीमावर्ती राज्यों से धान की आवक के रोकथाम हेतु जांच दल का गठन किया गया है। कलेक्टरअग्रवाल ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी केंद्रों में धान उपार्जन तिथि से खरीदी पूर्ण होने तक पड़ोसी राज्यों से धान लाकर खरीदी केंद्रों में विक्रय करने की आशंका रहती है इस हेतु निगरानी के लिए चेकिंग दल गठित किया गया है।(JaspurNagar)  उड़ीसा एवं झारखंड राज्य की सीमा जिले से लगा हुआ है जहां से आवक की संभावना बनी रहती है। इस हेतु जांच दल का गठन किया गया है।

Gujarat: केमिकल कंपनी में हादसा, गंदे पानी की टंकी की सफाई के दौरान 5 लोगों की मौत, दम घुटने से गई जान

(JaspurNagar) जिसमें जशपुर तहसील के गम्हरिया उपार्जन केंद्र में पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा लगती है इस हेतु नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू, खाद्य निरीक्षक आलोक कुमार टोप्पो, मंडी उप निरीक्षक श्री नर्मदा प्रसाद यादव, को जांच दल बनाया गया है। इसी प्रकार दुलदुला तहसील के दुलदुला उपार्जन केंद्र में झारखंड एवं उड़ीसा पड़ोसी राज्य हैं जिसके लिए तहसीलदार दुलदुला लक्ष्मण राठिया, खाद्य निरीक्षक दुलदुला संदीप गुप्ता, खाद्य निरीक्षक कुनकुरी अनूप कुजूर एवं फरसाबहार तहसील के उपार्जन केंद्र कोनपारा, तपकरा, गंजियाडीह  उड़ीसा सीमा पर लगे हुए हैं जिसके जांच हेतु प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी, पत्थलगांव सचिव मंडी सुरेंद्र कुमार पटनायक, फरसाबहार खाद्य निरीक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन खान एवं उप निरीक्षक मंडी हलदर प्रसाद डनसेना को जांच दल में शामिल किया गया है।

Kanpur में जीका वायरस का कहर जारी, 13 नए मरीजों की पुष्टि, 79 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कलेक्टर ने बताया कि जांच दल द्वारा अन्तर्राज्यीय बेरियार लोदाम व लवाकेरा एवं धान आवक की संभावित मार्गों में नियमित जांच करेंगे तथा बिना अनुमति के धान लाना पाए जाने पर नियमानुसार प्रकरण निर्मित कर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगें। जिससे जांच दल द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी पाक्षिक रूप् से विभाग को प्रेषित की जा सके।

Related Articles

Back to top button