Chhattisgarh

जबरन दुष्कर्म कर सोने की चैन- नगदी रकम वसूली करने वाला आरोपी लंकेश कुमार साहू गिरफ्तार

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरंग पुलिस के अनुसार प्रार्थिया निवासी आरंग रायपुर ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 मार्च की रात करीबन 08.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर के मेन गेट के दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेश किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत पर आरंग निवासी लंकेश कुमार साहू को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी लंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम से क्रय किये गये 2 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button