छत्तीसगढ़मुंगेली

एटीएम में चोरी का प्रयास असफल…पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा….

मुंगेली। जिले में पुलिस पेट्रोलिंग पर अब सवाल उठने लगे हैं…पुलिस का गश्त भी अपराधियों में भय पैदा नहीं कर पा रहा है..हाल ऐसा है कि…चोर बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं…ऐसा ही कुछ थाना जरहागांव में देखने को मिला..जहां देर रात बस स्टैण्ड में स्थित इंडिया वन बैंक के ATM में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास कर रहा था…लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम को देखकर अज्ञात चोर बिना चोरी किए फरार हो गया..जिसे पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया… पूछताछ के दौरान उसने ATM में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ना भी स्वीकार किया…आरोपी के खिलाफ थाना जरहागांव में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है…

Related Articles

Back to top button