राम भक्त डॉगी जिसे देख आप हो जाएंगे हैरान. वीडियो

दुर्ग। 22 जनवरी अयोध्या मे बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक है,और भारतवर्ष में कई ऐसी अद्भुत घटनाएं हो रही है,जिसे कहा नही बस उसे अनुभव किया जा सकता है,एक ऐसी ही अद्भुत घटना हुई छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ,जब एक डॉग ने साफ शब्दों में राम-राम कह दिया,डॉग का नाम जूली है और उसे एक सिंह परिवार ने सड़क से उठाया था और बीते करीब 7 सालों से डॉग को परिवार का सदस्य मानकर पालन पोषण कर रहे हैं, डॉग जब राम राम कहने लगा उसका वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया, सोशल मीडिया के वीडियो अब खुब तेजी से वायरल हो रहा है।

परिवार वालों का कहना है कि पेशे से हम संगीतकार हैं,राम नाम के साथ अक्सर यह कई गाने भी गुनगुना देती है लेकिन पहली बार था जब हम खुद अचंभित रह गए, परिवार का यह भी दावा है कि नवरात्र और एकादशी में जूली कभी मांस का सेवन नहीं करती,उन्होंने कहा कि हम जब राम-राम का भजन गा रहे थे,उसी समय डॉग भी राम-राम करने लगा, सीमा का कहना है कि जब भी एकादशी आता है तो डॉग खाना नहीं खाता, एकादशी उपवास रखता है।।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Video-2024-01-16-at-16.27.07.mp4
Exit mobile version