राजनांदगांव

Rajnandgaon: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगा रखे थे 5 से 15 किलो के 2 बम, बम निरोधी दस्ते ने किया नष्ट्र

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर बकरकट्ठा थाना क्षेत्र के समीप नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 5 और 15 किलो के दो बम को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है।

(Rajnandgaon) बकरकट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीबेहरा, मरकाटोला और लमरा इलाके में नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल के समीप कच्ची सड़क पर बम गड़ा कर रखा गया था। जिसे नक्सल विरोधी अभियान के तहत निकली आइटीबीपी व जिला पुलिस बल की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया है।(Rajnandgaon)  राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण कुमार का कहना है कि 5 व 15 किलो के दो बमों को डिटेक्ट किया गया है, जिसे निकाल कर नष्ट किया गया।

सर्चिंग पर निकलने वाली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों के द्वारा लगाए गए इस बम को सर्चिंग के दौरान आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने डिटेक्टर की मदद से तलाशा। इसके बाद मौके पर बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया। मौके पर पंहुची बम निरोधी दस्ते ने जमीन के भीतर गड़ा कर रखे गए बम को बाहर निकाला और उसे नष्ट कर दिया, जिससे दो बड़े हादसे होने से बच गए। बम मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग तेज कर दी  है।

Related Articles

Back to top button