Rajnandgaon: ऑफलाइन परीक्षा का विरोध, रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने किया विरोध, ऑनलाइन परीक्षा की मांग

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) कोरोना संक्रमण काल की वजह से बीते वर्ष से बंद स्कूल कॉलेजों को इस वर्ष कोरोना के कम होते मामलों के बीच शासन के अनुमति के बाद खोला गया था। लगभग 1 माह स्कूल कॉलेज खुलने के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया।
(Rajnandgaon) वहीं अब ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा जिससे नाराज कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं ने शहर में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करते हुए रैली निकाली और अपनी मांगों को रखते हुए उन्होंने कहा कि जब कक्षाएं ऑनलाइन संचालित हुई है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो सकती हैं।
(Rajnandgaon) बाकी कक्षाओं की परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहे हैं तो फिर बोर्ड परीक्षाओं को ही ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन आयोजित की जाए।
शहर के विभिन्न शासकीय व निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। बायकाट ऑफलाइन बोर्ड एग्जाम लिखी तख्तियां लेकर छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। छात्र-छात्राओं के इस आंदोलन का समर्थन करते हुए जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुए। रैली के बाद छात्र- छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और आफ लाइन परीक्षा नहीं लिए जाने पर आगे और उग्र प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी।