राजनांदगांव
Rajnandgaon: वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की हत्या, मुखबिरी के शक में उतारा मौत के घाट, साथ ही फेंके पर्चे
राजनांदगांव। (Rajnandgaon) जिले के डोगरगढ़ ब्लॉक में नक्सलियों ने वन सुरक्षा समिति के चौकीदार की हत्या कर दी. जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या की गई है।
बोरतालाब थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित कुर्सिपार गांव में की हत्या। (Rajnandgaon)नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके। (Rajnandgaon)लंबे समय बाद बोरतालाब, दर्रेकसा क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता दिखी ।