छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में डायरिया का तांडव, एक मासूम की मौत, गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का टीम


बिलासपुर. जिले में डायरिया ने विकराल रूप धारण कर लिया हैं। एक बार फिर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में डायरिया से एक मासूम ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बच्चे को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के मुताबिक ग्राम बूढ़ीखार निवासी राजकुमार केवर्त के दो साल के बेटे को उल्टी दस्त की शिकायत थी। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। मस्तूरी ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई. वहीं गांव में डायरिया के प्रकोप की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button