Rajnadgaon: फिर मुखबिर के शक में ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, लाश को सड़क पर फेंका
अंबागढ़ चौकी। जिले के मदनवाड़ा में मुखबिर के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर लाश को सड़क पर फेंक दी। नक्सलियों ने इस घटना को मदनवाड़ा थाने से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दिया। इससे पहले नक्सलियों ने औंधी क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद से मानपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि नक्सली क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं।
बता दें कि औंधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निडेली गांव में नक्सलियों ने तीजूराम बोगा (30) की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। नए साल के मौके पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों का एक छोटा दल निडेली गांव पहुंचा था। वहां बोगा को घर से बाहर निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो नक्सलियों ने धमकाकर उसे वहां से भगा दिया था।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने देर तक बोगा को लाठी डंडे से पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।