रायपुर। (Raipur) राजधानी में लूट की वारदात बढ़ रही है. अब दुर्ग के छात्र के साथ रायपुर के बीच बाजार में लूट का मामला सामने आया है. (Raipur) सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
(Raipur) जानकारी के मुताबिक घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र के पास की है। पीड़ित युवक आजाद बंजारे का बड़ा भाई मेकाहारा अस्पताल में भर्ती था। जिससे मिलकर पीड़ित अपनी बहम के घर बांसटाल जा रहा था. रात का फायदा उठाकर 2 अज्ञात बदमाश जबरदस्ती युवक की गाड़ी में बैठ गए। फिर उसकी गाड़ी में बैठकर कटोरा तालाब की ओर ले गए। जिसके बाद युवक को श्याम नगर की ओर जाने वाले रास्ते में रुकवाकर चाकू दिखाकर उससे मोबाइल और गाड़ी लूटकर फरार हो गए।