Raipur: उरला हत्याकांड का खुलासा, बड़ा भाई निकला हत्यारा, जमीन विवाद में उतारा था मौत के घाट

रायपुर: (Raipur) उरला में हुई हत्या का खुलासा हुआ है. बड़े भाई लक्ष्मी जयसवाल ने भाई की हत्या करवाई थी. हत्या की वजह जमीन विवाद था. उरला थाने का सुपारी किलिंग का यह मामला है. सुपारी किलर पहले भी 376 सहित अन्य मामले में काट चुके हैं जेल. हत्या के बाद गुम इंसान की रिपोर्ट लिखवाई गई थी.
Dhamtari: इस वजह से पत्नी को तालाब में डूबाकर पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि उरला के मेटल पार्क रोड स्थित नाले में युवक का शव मिला था. मौके पर पहुंची उरला पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को नाले से निकाला था. मृत युवक की पहचान विजय जायसवाल के रूप में हुई थी. मृतक विजय के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी. मृतक के गले मे रस्सी बंधी थी
Blast : केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 12 लोग घायल, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज