क्राईमरायपुर

Raipur: नशीली टेबलेट बेचने के फिराक में थे दो युवक, पुलिस ने फेरा मंसूबे पर पानी..फिर क्या हुआ…पढ़िए

रायपुर। (Raipur) राजधानी में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने 900 निट्रावेट-10 टेबलेट आरोपियों के साथ बरामद किए हैं। बताया जा रहा है (21) वर्षीय आजम खान और (35) वर्षीय विनोद तिवारी कटोरातालाब के आस-पास घूम रहे थे। और नशीली टेबलेट बेचने के फिराक में थे।

Raipur: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मुख्यमंत्री ने सैनिकों के त्याग, समर्पण और बलिदान को किया नमन

(Raipur) इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। और आरोपियों के पास से टेबलेट निट्रावेट-10 को जब्त कर लिया है। (Raipur) जिसकी कीमत 6 हजार के करीब बताई जा रही है।

Robbery: निजी काम से गांव के बाहर गया था परिवार, चोरों ने बोला धावा, ताला उड़ा ले गए सोने-चांदी के जेवरात

ये दोनों आरोपी रायपुर, भिलाई व दुर्ग में घुम-घूम कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 492/20 धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं अपराध क्रमांक 493/20 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

Related Articles

Back to top button