Raipur: 3 कोरोना योद्धाओं की बिगड़ी तबीयत, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए भर्ती, हालत स्थिर

रायपुर। (Raipur) सेवा वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 35 दिनों से आंदोलन कर रहे. कोरोना योद्धाओं की तबीयत बिगड़ी जिन्हें इलाज के लिए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर तीन कोरोना योद्धाओं का इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार (Raipur) आंदोलनकारी रात में भी धरना प्रदर्शन स्थल पर रहते हैं और लगातार 35 दिनों से वहीं रहने की वजह से उनकी सेहत खराब हुई.

Marwahi वन परिक्षेत्र में पहुंचा 40 हाथियों का दल, फसलों को किया बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

आपको बता दें कि (Raipur) धरना प्रदर्शन स्थल के पास ही नगर निगम का कचरा भी फेंका जाता है. जहां पर मच्छर की वजह से मलेरिया डेंगू का भी खतरा बना रहता है. वही दूषित पानी की वजह से तबीयत खराब होने की बात सामने आई है. हालांकि राहत की बात हैं कि सभी के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और अभी भी उनका इलाज जारी है.

Exit mobile version