बिलासपुर

Marwahi वन परिक्षेत्र में पहुंचा 40 हाथियों का दल, फसलों को किया बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बिलासपुर. (Marwahi) मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया गांव में 40 हाथियों का दल पहुंच गया है. हाथियों के दल ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई एकड़ में लगी फसलों को हाथियों ने रौंद दिया है. हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. (Marwahi) शोर-शराबा कर ग्रामीण हाथियों को भगाने में जुटे हैं. (Marwahi) एक हफ्ते के भीतर में हाथियों का दल दूसरी बार मरवाही वन परिक्षेत्र में पहुंचा है.

बता दें कि राज्य में पिछले तीन वर्षों में हाथियों के हमले में 204 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 45 हाथियों ने भी दम तोड़ा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2018, 2019 और 2020 में हाथियों के हमलों में 204 लोगों की मौत हुई है. यही नहीं, इस दौरान 97 लोग घायल हुए हैं. इस अवधि के दौरान हाथियों से फसलों को नुकसान पहुंचने के 66,582 मामले, घरों को नुकसान पहुंचने के 5047 मामले और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के 3151 मामले दर्ज किए गए हैं. इस वजह से इन तीन वर्षों में सरकार द्वारा लोगों को 57,81,63,655 रुपये का मुआवजा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button