धमतरी

Dhamtari: 15 वें वित्त आयोग की राशि के लिए धरने पर बैठे जिपं सदस्य ने क्या कहा?…पढ़िए

धमतरी। (Dhamtari) जिले के विकास के लिए भेजे जा रहे पैसे पर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा धमतरी शहर के विकास के लिए पैसा भेज रही है। लेकिन पैसे को लेकर पक्षपात हो चला है। इसी को देखते हुए जिला पंचायत के तीन सदस्य भवन के सामने ही तीन दिवसीय यानी की 7 जून से 9 जून तक धरने पर बैठ गए। ये तीनों सदस्य बीजेपी के ही हैं।

मामला यह है कि सदस्यों ने जिला पंचायत पर पक्षपात का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए कहा कि 14 वें वित्तीय आयोग से विकास के लिए राशि आई। पर अधिक राशि कांग्रेसी सदस्यों को दी गई। जबकि भाजपा के सदस्यों को कम राशि दी गई.

जिला पंचायत के बाहर धरने पर बैठे जिला पंचायत खुबलाल ध्रुव ने मी़डिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा 15 वें वित्त में धमतरी जिले को 4 करोड़ 76 लाख रुपए आवंटन हुआ था. जिसमें सदस्यों को बराबर की राशि का वितरण किया जाना था. जिसमें जिला पंचायत के सदस्य ने पक्षपात करते हुए भाजपा के 3 सदस्यों को 20-20 लाख रुपए दिए. और अपने सदस्यों को अधिक राशि दिये. जबकि हम भी क्षेत्र से जीतकर आए हैं, और राशि को सामान रूप से मिलना चाहिए, क्यों कि 15 वें वित्त की जो राशि है जनसंख्या के आधार पर आता है, जबकि हमे कम राशि दिया गया. जिसके विरोध में हम तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं.     

इधर अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जिंप सदस्यों के आरोपों को मनगढ़त बताते हुए कहा कि 15 वें वित्त आयोग की राशि जिला पंचायत को प्राप्त हुई है, और ये बहुप्रतीक्षित मांग थी क्षेत्र के विकास के लिए,. 13 जिला पंचायतों के सदस्य कार्ययोजना पेश करते है. कार्ययोजना के अनुरुप कार्य की स्वीकृति की जाती है. और रही बात 15 वें वित्त की राशि के लिए हमारे विपक्ष के सदस्य बाहर में बैठे हैं. और धरना दे रहे उन्होंने खुद अनुोमदन के लिए बैठे हुए थे. राशि स्वीकृति किसी को बता के नहीं दी जाती हैं. उनके आरोप मनगढ़त और बेबुनियाद है.

Related Articles

Back to top button