देश - विदेश

महाराष्ट्र में बीजेपी की प्रचंड जीत, मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर

मुंबई: महाराष्ट्र के चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत होती दिख रही है। इस बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर लगा है। गौरतलब है कि इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है।

आज सुबह 8 बजे जब नतीजे सामने आने शुरू हुए, उसी समय से बीजेपी गठबंधन ने बढ़त बनाई हुई थी। ये सिलसिला लगातार आगे बढ़ता गया, जिसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी गठबंधन 200+ सीटों पर आगे निकल गया और कांग्रेस गठबंधन 58 सीटों पर सिमट गया।

महायुति की सरकार में वापसी के बाद अब चर्चा ये हो रही है कि राज्य का सीएम कौन बनेगा? मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में सीएम पद की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि फडणवीस को राज्य का नया सीएम बनाया जा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष, उनसे मिलने के लिए भी पहुंचे हैं। फडणवीस के घर में हलचल तेज है।

Related Articles

Back to top button