
रायपुर। (Raipur) बीती रात को पंडरी पुलिस ने गांजा के साथ एक निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी यासीन अली पिछले कुछ दिनों से गांजे का अवैध व्यापार चला रहा था। आरोपी यासीन के खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(Raipur) पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यासीन अली गांजा बेचने की फिराक में है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी यासीन विज्ञान भवन के आसपास मौजूद रहकर कुछ लोगों से गांजे की डील करने वाला था।(Raipur) अपने पास आरोपी यासीन ने चरस पैकेट भी रखे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो यासीन वहीं खड़ा मिला। पुलिस की टीम को देख यासीन सब कुछ समझ गया और वहां से भागने की कोशिश की। यासीन को घेरकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास 1 लाख रुपए का गांजा और चरस बरामद किया है। मंगलवार को पंडरी की मुख्य सड़क से ही पुलिस ने इसका जुलूस निकाला। इसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।