CG Budget 2024: 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ, लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती, करों की दरों में नहीं होगा कोई प्रस्ताव

रायपुर।
यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है। कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है।
शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का इस बजट में प्रावधान किया गया है। प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष 10000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 करोड़ का प्रावधान। अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड रुपए का बजट प्रावधान। श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड रुपए प्रावधान किया गया है।
बिजली बिल पर बड़ी सौगात
छत्तीसगढ़ के बजट में बिजली पर बड़ा ऐलान किया गया है। हाफ बिजली बिल योजना की घोषणा की गई है। 400 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को आधा ही बिल देना होगा। इस योजना के दायरे में अधिकतर घरेलू बिजली उपभोक्ता कवर हो जाएंगे।
स्वास्थ्य सुविधा को दखते हुए बजट में प्रावधान
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़ दिए गए हैं। साथ ही मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, जिसके लिए 5 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का बजट में लाया गया है।
रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी।
प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान। आदिभाषाओ के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान। संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान। चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान। हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान।
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान बजट में किया गया है। इसके साथ ही 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। वही छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख और कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बजट में राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि करने की बात कही गई है। कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है।