छत्तीसगढ़

Raipur: दुर्ग से तस्करी कर कार की स्टेपनी में छिपाकर ला रहे थे 8 किलो सोना, सागर में पकड़ाया

रायपुर/सागर।  (Raipur) दुर्ग जिले से तस्करी कर कार से 8 किलो सोने को सागर में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। मगर उससे पहले ही राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने एनएच 26 पर कार को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि आरोपी सोने को स्टेपनी की जगह छिपाकर ले जा रहे थे।

(Raipur) टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में 8 किलो सोने को जप्त कर लिया। जिसकी कीमती करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। (Raipur) कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लिया गया है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कार की मदद से सागर के लिए सोने की तस्करी होने की सूचना राजस्व खुफिया निदेशालय को मिली। खबर मिलते ही डीआरआई की तीन सदस्यीय टीम सागर पहुंची। टीम ने गौरझामर से चितौरा तक हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। कार की तलाशी ली तो 8 किग्रा सोना बरामद हुआ। बताया जा रहा है पूछताछ में छत्तीसगढ़ सोने की तस्करी करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button