Uncategorized

Surajpur: सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो आज पहुंची सूरजपुर, नाबालिग और पीड़ित युवक से की पूछताछ, मीडिया से बनाई दूरी

सूरजपुर। (Surajpur) सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो आज सूरजपुर जिले के स्थानीय सर्किट हाउस पहुंची हुई थी। बता दें कि सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर द्वारा 13 साल के नाबालिग को डंडे से मारने और युवक को थप्पड़ मारने के बाद उसके मोबाइल को जमीन पर पटक दिया था। जिसकी जांच करने कमिश्नर जिनेविवा किंडो पहुंची थी। इस दौरान नाबालिग व पीड़ित युवक से लगभग आधे घंटे तक पूछताछ के बाद बयान लिया। वही पूरे मामले पर सरगुजा कमिश्नर ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कहा कि पूर्व कलेक्टर द्वारा नाबालिग से मारपीट व दूसरे लड़के को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ने की जांच की जा रही। जल्द ही राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

 गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ने का वीडियो सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था। वही उसी दिन एक नाबालिग 13 साल के लड़के ने भी पूर्व कलेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था और नाबालिग के परिजनों ने भी इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दी थी। तो वही आज सरगुजा कमिश्नर ने भी दोनो पीड़ितों से मारपीट के मामले में  बयान दर्ज कर लिया है। लिहाजा अब कमिश्नर द्वारा क्या जांच रिपोर्ट तैयार किया जाता है और पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा पर क्या कार्यवाही होती है यह तो देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button