क्राईम
Raipur: खुल गया ‘पोल’, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, लाखों रुपए की जमकर शॉपिग..

रायपुर। (Raipur) आरंग के गुल्लू शराबभट्टी में हुई लूट में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 1 आरोपी ने पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या की कर लिया था। आरोपियों ने शराब भट्टी से 9.2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं।
(Raipur) इससे पहले 2 आरोपियों को महासमुंद पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। (Raipur) आरोपियों के कब्जे से लूट के 1,10,000 रुपए के साथ 3 दोपहिया वाहन, 1 एलईडीडी, 2 मोबाइल फोन, 1 होम थियेटर. 1 मिक्सी एवं 1 कूलर के साथ घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल और लॉकर को पुलिस ने जप्त किया है।