आईएएस रानू साहू और अन्य आरोपियों की इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क, डीएमएफ घोटाला मामला में कार्रवाई

रायपुर। राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिला खनिज निधि (डीएमएफ) घोटाले के तहत 21.47 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया है। यह संपत्तियां निलंबित आईएएस रानू साहू और अन्य आरोपियों की हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है।
ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई तीन एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। आरोप है कि सरकारी अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर डीएमएफ फंड को हड़पने के लिए साजिश रची। इसके तहत ठेकेदारों ने ठेकों को हासिल करने के लिए अधिकारियों को अनुबंध मूल्य का 15% से 42% तक रिश्वत दी।
जांच के दौरान, ईडी ने 2.32 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए। अब तक इस घोटाले से जुड़ी कुल 90.35 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति पर सख्त कदम उठाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।