रायपुर
Raipur: मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में महापौर एजाज ढेबर करेंगे 7000 राशन के पैकेट को हरी झंडी दिखाकर वाहन

रायपुर। (Raipur) राजधानी में 7000 राशन के पैकेट को मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में महापौर एजाज ढेबर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सभी 10 जोन के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को राशन बांटा जाएगा। (Raipur) साथ ही Oxygen on wheels की शुरुआत हुई।, इमरजेंसी में मरीज़ के घर तक जायगी oxygen ऑन wheels की गाड़ी। मरीजों की तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।