Uncategorized
Raipur: कुशालपुर मामला, मरने से पहले युवक का बयान आया सामने…..’मैं खुद नहीं मुझे जलाया गया’

रायपुर। (Raipur) कुशालपुर मामले में आत्मदाह करने वाले युवक आकाश सेन के मरने से पहले बयान सामने आया है। मरने से पहले अपने दिये गये बयान में आकाश सेन ने बताया उसे जिंदा जलाया गया था। मृतक ने दंतेश्वरी चौक निवासी फकीरा सेन और उसके परिवार पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है।
(Raipur) उसने अपने बयान में बताया कि फकीरा सेन की फैमिली ने उसे बात करने के लिए बुलाया। उसका पति बोलता था तुम मेरी पत्नी के साथ गंदी बात करता है। मैं बोला आ जाउंगा लेकिन मेरे साथ कुछ मत करना।
(Raipur) लेकिन वहां पहुंचने के बाद मेरे साथ ऐसा किया गया। मृतक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो व्यक्ति सभी पर बहुत शक करता है। वो सब अपने घर पर पहले से पेट्रोल लाकर रखे थे। मैं घर के अंदर जैसे ही गया फकीरा सेन ने पेट्रोल डालकर माचिस लगाकर मुझे जला दिया।