क्राईम
Raipur: चाकूबाजी से थर्राया राजधानी, युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी मौके से फरार

रायपुर। (Raipur) कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया गया है। इधर सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित राजधानी में भी 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
(Raipur) इसी बीच अपराध भी बेलगाम हो चुके हैं। इधर राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। (Raipur) खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी स्थित वार्ड क्रमांक 5 बंधवा तालाब के पास रामेश्वर नगर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मनीष ठाकरकर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को आरोपी फ़िरोज़ ने मनीष को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है।