छत्तीसगढ़सूरजपुर

चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपये के 15 मोटरसाइकिल जप्त

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख रुपये के 15 मोटरसाइकिल जप्त किया है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की कई शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सूरजपुर एसपी ने एसडीओपी की निगरानी में एक टीम गठित कर चोर गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी दी थी। इसी दरमियान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के तुरिया पारा इलाके में रहने वाला राजा सोनवानी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने राजा सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

अपचारी बालक समेत 4 और एक सहयोगी गिरफ्तार

आरोपी की निशानदेही पर एक अपचारी बालक के साथ उसके चार और सहयोगियों को गिरफ्तार कर उन लोग के कब्जे में रखी 15 वाहन को जप्त कर लिया, जप्त वाहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है,, यह आरोपी सूरजपुर के साथ ही अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,,

Related Articles

Back to top button