
रायपुर। (Raipur) राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल में आग लग गई। आग अस्पताल के आईसीयू रूम मे लगी है। पंखे में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। जिसके बाद से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान अस्पताल में लगभग 50 के करीब कोरोना मरीज थे, जिनका इलाज चल रहा था। (Raipur) हादसे के बाद दूसरी जगह उनकी व्यवस्था की जा रही है। वहीं दो मरीजों के मौत की भी खबर है, लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है. फिलहाल हालात काबू में हैं. आगे की जांच जारी है. आनन फानन में कोरोना के मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया। साथ ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।