सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: सैनिक स्कूल प्रबंधन को कलेक्टर ने लगाई फटकार, जानिए क्या है पूरा माजरा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सरगुजा जिले में 13 से 23 तारीख तक 10 दिनों का  सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया है. बावजूद इसके सैनिक स्कूल में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था. (Ambikapur) जहां सैनिक स्कूल द्वारा भेजने के बाद अभिभावको को कॉल लेटर मिलने से करीब 19 उम्मीदवार अपने अभिभावकों के साथ मेडिकल टेस्ट के लिए स्कूल पहुंचे थे.

(Ambikapur) वही कलेक्टर को इसकी जानकरी लगते ही सैनिक स्कूल के प्रबंधन को फटकार लगते हुए कहा की तत्काल मेडिकल टेस्ट स्थगित किया जाये. ताकि लॉक डाउन में अन्य उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो. इस लॉक डाउन में कोरोना गाइड लाइन का भी पालन किया जा सके.

लिहाजा इस बीच बढ़ते कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन तो लगा दिया गया है. इसी को देखते हुए मेडिकल टेस्ट को 23 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. साथ आगामी आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा मेडिकल के लिए समय तय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button