राजनीति

UP Assembly Election: राजा भैया के इलाके में कई बूथों पर फर्जी वोटिंग का आरोप, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के तहत आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान सपा ने राजा भैया के क्षेत्र कुंडा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत सपा ने चुनाव आयोग से की.

सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें.

इसके अलावा जहानाबाद, समसपुर,साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता,परसीपुर,भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी समेत अन्य ग्राम सभाओं में भी बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Durg: मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम हाईटेंशन लाइन बंद करने का कर रही इंतजार, रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी

इन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर

पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

Related Articles

Back to top button