Chhattisgarh

Raipur: विवाद से विश्वास की नई स्कीम लॉन्च, आयकर विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कोर्ट में चल रहे मामलों पर स्कीम होगी लागू

रायपुर।  (Raipur) आयकर विभाग रायपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। विवाद से विश्वास की नई स्कीम लॉन्च की है। भारत सरकार की तरफ से स्कीम लाई गई है। (Raipur) पेंडिंग अपील के पटाक्षेप के लिए स्कीम लाई गई।

(Raipur) विवादित राशि पर कर भुगतान में कोई भी पेनाल्टी नही ली जाएगी। कोर्ट में चल रहे मामलों पर स्कीम लागू होगी। भिलाई ज़ोन में 1426, बिलासपुर ज़ोन में 1233, रायपुर ज़ोन में 4725 अपील्स पेंडिंग है।

Indian Railway: कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला, जानें पूरी डिटेल्स

अब तक कुल 1278 लोगों ने स्कीम के लिए अपील की है। ऑनलाइन अपील किया जा सकता है। 31 दिसम्बर 2020 तक स्कीम का फायदा मिल सकेगा। भिलाई में 1423.39 करोड़, बिलासपुर में 1233 करोड़, रायपुर में 4725 करोड़ रुपये इनकमटैक्स का भुगतान पेंडिंग है। प्रदेश में करीब 8 हज़ार करोड़ का भुगतान पेंडिंग है।

Related Articles

Back to top button