Chhattisgarh
Raipur: रवि भवन पहुंचकर कलेक्टर-एसपी ने जताई नाराजगी, कही ये बात
रायपुर। (Raipur) दीवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ दिनों-दिन बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना का डर भी लोगों में नहीं दिख रहा है।
(Raipur) बढ़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी है। इसी बीच कलेक्टर और एसपी राजधानी के रवि भवन पहुंचे।
Business News: जल्द खरीदे सस्ता सोना, दीवाली और धनतेरस पर मोदी सरकार ने लाई ये स्कीम, फटाफट करें चेक
(Raipur) रवि भवन में लोगों की भीड़ को देखते हुए कलेक्टर और एसपी भड़क गए। जिसके बाद व्यापारियों ने ट्रैफिक की समस्या बताने लगे।
Congress ने पूछा सरोज पांडे से सवाल- क्या झीरम की घटना रमन सिंह के माओवादियों से लड़ने का सबूत है?
कलेक्टर भारतीदासन ने कहा दीवाली तक बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारियो निर्देश दिए गए हैं। एसपी अजय यादव ने कहा कि ट्रैफिक के साथ सुरक्षा की चुस्त व्यवस्था होगा।