छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: हुंडई शोरूम के जनरल मैनेजर ने लगाया लाखों का चूना, अब हुआ नौ दो ग्यारह

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. जिले के सबसे बड़े शोरूम ब्रांच कृष्णा हुंडई के जनरल मैनेजर ने लाखों रुपये की ठगी की है. अंबिकापुर के जनरल मैनेजर दीपेश सिन्हा ने कोरोनाकाल से अब तक कम्पनी को लाखों रुपए का चुना लगाकर फरार हो गया है.

दरसअल अंबिकापुर के कृष्णा हुंडई शोरूम में दीपेश सिन्हा 14 साल से जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे.कम्पनी को भरोसा इतना था कि बीते दो सालों में नए वाहनों और पुराने वाहनों की डिलीवरी स्टॉक सही होने की जानकारी जनरल मैनेजर के द्वारा कही जाती थी, लेकिन हाल ही में हुए कम्पनी के ऑडिट से जनरल मैनेजर की ठगी का पर्दाफाश हो गया. कंपनी ने जब अंबिकापुर के नए वाहन सहित पुराने वाहनों का मिलान किया तो शोरूम में एक भी वाहन नहीं थे.

इधर शोरूम से आरोपी मैनेजर ने कैश लेनदेन कर 8 नए और 40 पुराने वाहनों को ग्राहकों से साठगांठ कर सस्ते दामों में बेच दिया. जिसका अधिकार मैनेजर को नहीं था.

कृष्णा हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दर्ज कराया FIR

इधर कृष्णा हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय मोदी ने अंबिकापुर के गांधीनगर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. वही पुलिस में कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही इसमें संलिप्त कर्मचारियों की जांच भी की जा रही है. बहरहाल जनरल मैनेजर के द्वारा दिए गए हुंडई कंपनी के कई ऐसे वाहन है जो बिना रजिट्रेशन के चल रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button