रायपुर

Raipur: इंडसइंड बैंक की असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, 73 साल के बुजुर्ग से धोखाधड़ी, एटीएम खुद रखा और निकालती रही रकम, बिना बताए परिजनों का करवाया बीमा

रायपुर। राजधानी पुलिसम ने इंडसइंड बैंक की असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। 30 वर्षीय युवती पर बुजुर्ग से धोखाधड़ी और चोरी का मामला का आरोप है। बताया जा रहा है कि 70 साल के मनहरण दास वैष्णव का एटीएम खुद रख लिया और रकम निकालती रही। उसने बुजुर्ग को बिना बताए उसके परिजन का बीमा करवा दिया, इसमें भी रकम की गड़बड़ी की।

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी असिस्टेंट मैनेजर सुष्मिता त्रिपाठी पुणे भाग गई थी। सुष्मिता की गिरफ्तारी की लिए टीम पुणे रवाना हुई अब इसे पकड़कर तिल्दा थाने की पुलिस रायपुर ले आई है। पुलिस को पता चला है कि सुष्मिता त्रिपाठी के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज, इससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button