Raipur: सादे कपड़ों में जुआ खेलने पहुंचे एडिशनल एसपी…..फिर जो हुआ…पढ़िए

रायपुर। (Raipur) राजधानी रायपुर में जुए के अडडे पर एडिशनल एसपी लखन पटेल खुद सादे कपड़े पहनकर जुआ खेलने पहुंच गए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने छापा मारा। धड़पकड़ के दौरान कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। (Raipur) जबकि 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। हिरासत में लेकर इन 3 युवकों से पूछताछ की जा रही है।
Janjgir-Champa: रेत के नीचे महिला का शव, मचा हड़कंप, जब पहुंची पुलिस….फिर
(Raipur) मिली जानकारी के मुताबिक़ खमतराई थाना क्षेत्र स्थित रावांभाटा इलाके में जुए का बड़ा अड्डा चल रहा है। जिसकी शिकायत काफी लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी। बुधवार की देर रात एडिशनल एसपी लखन पटेल पहले खुद सादे कपड़े अड्डे पर पहुंचे।
फिर तस्दीक करने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कुछ बदमाश भाग गए तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इस जुए के अड्डे को चलाने वाला मुख्य बदमाश फरार है।
लकड़ी और बांस से बने शेड को पुलिस ने तोड़ा और उसके बाद इसे जला दिया गया अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।