रायपुर
Raipur: वीआईपी चौक के पास हादसा, अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर जा रही बस आपस में भिड़ी, कई लोगों को आई चोटें

रायपुर। (Raipur) राजधानी के वीआईपी चौक के पास मंत्रालय-संचालनालय के अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर जा रही दो बसों में टक्कर हो गया। हादसे में कई लोगों को चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार वीआईपी चौक के पास सामने वाली पहली बस ने जोरदार ब्रेक मार दिया। इसके चलते पीछे वाली बस से भीड़ गई। टक्कर होने से बस में बैठे कर्मचारी-अधिकारियों को चोटें आई। कर्मचारियों ने बस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया। दोनों बसें कर्मचारी-अधिकारियों को लेकर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय-संचालनालय जा रहे थे।
बता दें कि 1 जून से मंत्रायल में कामकाज शुरू हो गया है। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम जारी है। वहीं अधिकारी और कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए बसों का संचालन भी शुरू हो गया है।