मध्यप्रदेशराजनीति

‘मैंने मुख्यमंत्री जी से एक मांग की है’, CM की कुर्सी जाने के बाद छलका शिवराज सिंह का दर्द

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो चुका है और भाजपा ने इस बार मोहन यादव को एमपी का कमान सौंपा है। मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक अनुरोध किया है। उन्होंने रोजाना पौधा लगाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया है।
इसी बीच, शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक अनुरोध किया है, जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, मैंने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।

कब से पौधारोपण कर रहे हैं शिवराज सिंह चौहान?

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को हर रोज एक पौधारोपण का संकल्प लिया था, जिसे वह अब तक जारी रखे हैं। वह हर रोज एक पौधारोपण करते हैं। उन्होंने कोरोना के समय भी पौधारोपण किया था। इसलिए उन्होंने मोहन यादव से रोज पौधा लगाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया है।

इस बार मोहन यादव को मिला एमपी का कमान
मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार मोहन यादव पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्रदेश का कमान सौंपा है। मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button