StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बारिश से तबाही: रिटायर्ड प्रोफेसर की करंट से मौत, बच्चा लापता; युवक बहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर और पेंड्रा सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बिलासपुर के स्वर्णजयंती नगर में घर में पानी भरने के कारण रिटायर्ड प्रोफेसर की करंट लगने से मौत हो गई। वे इन्वर्टर का प्लग निकाल रहे थे, उसी समय हादसा हुआ।

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में हरेली पर्व के दिन एक कार नाले में बह गई। कार में सवार 9 लोगों में से 8 किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 3 साल का एक बच्चा और कार पानी में बह गए। बचाव अभियान जारी है। कोरबा के घिनारा नाले का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं, सोन नदी में दोस्तों के साथ घूमने गया राजेश मनेवार (32) बह गया। युवक की तलाश की जा रही है।

अंबिकापुर के मैनपाट इलाके में भारी बारिश से मछली नदी में बाढ़ आ गई है। पुल का संपर्क पथ टूटने से यातायात ठप हो गया है। पेंड्रा क्षेत्र में तेज बहाव के चलते एक पुलिया बह गई, जिससे छह गांवों का संपर्क टूट गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बलरामपुर, जशपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर, दंतेवाड़ा, कोरिया, राजनांदगांव सहित 14 जिलों में ऑरेंज और रायपुर, दुर्ग, महासमुंद समेत 9 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button