छत्तीसगढ़

Raigarh: 2 साल बाद पुनः शहर में निकलेगी राम नवमी शोभा यात्रा,54 समाज के लोगों की सहभागिता, केरल आर्ट की 20 अलग-अलग भगवान की प्रतिमाएं

रायगढ़: रायगढ़ में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर हर साल की तरह इस साल भी 10 अप्रैल 2022 को भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

आज रामनवमी आयोजन समिति के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की गई. श्री रामनवमी आयोजन समिति के सदस्यों ने 10 अप्रैल 2022 को निकलने वाली शोभा यात्रा के संबंध में जानकारी दी गई.

रायगढ़ में रामनवमी की शोभा यात्रा की तैयारी पूरी रामनवमी आयोजन समिति के बैनर तले निकलने वाली शोभा यात्रा में लगभग 54 समाज के लोगों की सहभागिता रहेगी.

बता दें कि रायगढ़ में विगत 10 वर्षों से रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जा रही है.जो कोरोना महामारी के कारण दो वर्षो से बाधित हो गई थी. हालांकि अब कोरोना के प्रकोप से राहत के बाद इस साल आयोजन किया जा रहा है। रामनवमी पर विशाल शोभायात्रा की तैयारी दो साल बाद देखने को मिली है। इस वजह से लोगों में उत्साह भी दोगुना देखा जा रहा है. इस बार केरल आर्ट की 20 अलग-अलग भगवान की प्रतिमाएं रहेगी. इसके अलवा बनारस से शिवलिंग का मूर्तिशिल्प मंगवाया गया है, जिसमे भगवान शिव और पार्वती के भेष में कलाकार होंगे. साथ ही उज्जैन से 8 फुट की कद काठी का रूप लिए बजरंग बली रूपी कलाकार को भी बुलाया गया है. जो अपने शरीर की श्रेष्ठता का प्रदर्शन शोभा यात्रा के दौरान करेंगे. इसके अलावा महाकाली को भी बुलाया गया है जो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी.

Related Articles

Back to top button