छत्तीसगढ़नारायणपुर

नारायणपुर फर्नीचर दुकान में छापेमारी, सागौन लकड़ी का जखीरा जप्त

नारायणपुर। जिले में वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. विभाग ने जिला मुख्यालय के बखरुपारा स्थित फर्नीचर दुकान में छापेमारी की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने गुरुवार रात बखरुपारा स्थित फर्नीचर दुकान में दबिश दी. विभाग ने फर्नीचर में इस्तेमाल लकड़ी से संबंधित दस्तावेज संचालक को पेश करने के लिए कहा. दस्तावेज न होने पर छापेमार कार्रवाई की गई.

दरअसल, वन परिक्षेत्र नारायणपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन पर गुरुवार रात वन परिक्षेत्र और उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान फर्नीचर में अवैध रूप से सागौन चिरान का बड़ा जाखीरा पकड़ने में सफलता मिली है. इसकी कीमत सात लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. रात भर वन विभाग और पुलिस बल ने जांच की. शुक्रवार सुबह छापेमार कार्रवाई की गयी. इसमें अवैध रूप से लकड़ी होना पाया गया. छापेमार कार्रवाई के दौरान सागौन की लकड़ी 380, चिरान 11 घन मीटर बरामद कर जब्त किया गया.

Related Articles

Back to top button