छत्तीसगढ़धमतरी

हर अपराध पर लगेगा अंकुश, जिले के नव पदस्थ एसपी का जनता को संदेश

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के नए पुलिस कप्तान आञ्जनेय वार्ष्णेय ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से घट रहे अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने की पूरी कोशिश रहेगी चाहे किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो उसे न्याय संगत कानूनी व्यवस्था का लाभ मिलेगा ,,पूरी कोशिश रहेगी कि पक्ष पात पूर्ण करवाई न हो। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि बीजापुर जिला नक्सल गढ़ था और धमतरी जिले का मौहोल दूसरा है। पर इस जिले का भी कुछ भाग नक्सल प्रभावित है जिस पर करवाई जारी रहेगी।

वही जिले में बढ़ रहे अपराध जैसे कि चाकूबाजी,,सूखा नशा,,लूटपाट,,और नीले गुलाबी नशे में लिप्त रहने वालो की अब खैर नहीं सभी पर जल्द अंकुश लगाने की पूरी कोशिश रहेगी। सभी थाना क्षेत्र के प्रभारियों को और जिला पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ितों को सरल व्यवहार करते हुए शिकायत पर उचित करवाई के निर्देश दिए। पदस्थापना ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एवं राजपत्रित अधिकारी एवं स्टॉफ द्वारा नए पुलिस अधीक्षक महोदाय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह,डीएसपी भावेश साव,रागिनी मिश्रा,डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी.परि विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी राजेश मरई,डीसीबी. प्रभारी निरी.प्रणाली वैद्य, ट्रैफिक निरी.शरद ताम्रकार, उनि.चंद्रकांत साहू, स्टेनो अखिलेश शुक्ला सहित अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button