Rahat Indauri dies : नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव, देश में शोक की लहर

इंदौर. (Rahat Indauri dies)मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने पर मंगलवार को निधन हो गया.
आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
(Rahat Indauri dies)राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी,
बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था.
राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.
Arbitrary: सोसायटी संचालक की मनमानी, ग्रामीणों ने लगा दी आरोपों की झड़ी, 2 महीने से दाल और चने के इंतजार में लोग
उन्होंने लिखा, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया,
(Rahat Indauri dies)जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.
ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं,
Corona भी नहीं रोक सका बच्चों की पढ़ाई, प्रशासन के इस पहले से छात्रों में उत्साह
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है,
मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’
गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं.
राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है.