छत्तीसगढ़महासमुंद

सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराए माल वाहन, तीनों जलकर हुए खाक, ड्राइवर और क्लीनर की कोई जानकारी नहीं 

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के नेशनल हाईवे 53 भगत देवरी के पास खड़ी ट्रक को दो माल वाहनों ने टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों ट्रकों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीनों वाहन 

जलकर खाक हो गए। ट्रक सरायपाली की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी। जो कि खराब खड़ी ट्रक से वेस्टेज आईल टैंकर वाहन से जा टकराई। पीछे चल रही ट्रक भी चपेट में आ गई।  आग लगने की वजह से तीनों ट्रक आई चपेट में वेस्टेज ऑयल टैंकर की वाहन चालक और क्लीनर की कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैसाकरा पुलिस पूरे घटना की तहकीकात कर रही है। 

घटना देर रात 1:30 से 2:00 बजे की बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button