Chhattisgarh

शिक्षा देने की सजा; नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीणों के सामने मार डाला

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शिक्षक और एक ग्रामीण को जनअदालत लगाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक बामन राम कश्यप (25) और ग्रामीण युवक अनिश (22) को पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर दी।

दिनदहाड़े स्कूल में घुसे नक्सली

तोड़मा के प्राथमिक स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक बामन राम कश्यप को नक्सलियों ने उठाया। साथ ही ग्रामीण अनिश को भी पकड़ लिया और दोनों को जनअदालत में पेश किया। बच्चों के सामने बेरहमी से पीटा और फिर जंगल ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के दौरान स्कूल में मौजूद 20-22 बच्चे डरकर अपने घर भाग गए।

गांव में शिक्षा देने की सजा

तोड़मा स्कूल सालों से बंद था, जिसे शिक्षक बामन राम कश्यप ने दोबारा शुरू किया।
गांव के बच्चों को पढ़ाने के उनके प्रयासों की सराहना की जाती थी।
लेकिन नक्सलियों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी हत्या कर दी।
नक्सलियों की माड़ एरिया कमेटी ने दी मौत
माड़ क्षेत्र की नक्सली एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया।
ग्रामीणों के सामने जन अदालत लगाकर पहले गहन पूछताछ की गई और फिर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई।
नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षकों पर खतरा
तोड़मा स्कूल के अलावा इंद्रावती नदी पार करके जाने वाले कई अन्य स्कूल भी चलते हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षकों का काम करना जोखिम भरा होता जा रहा है।
नक्सली इन इलाकों में शिक्षा फैलाने वालों पर संदेह की नजर रखते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं।

इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button