छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

1 सूत्रीय मांगों को लेकर संभाग के विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ का प्रदर्शन

 

शिव शंकर साहनी@सरगुजा।  संभाग के विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ द्वारा 1 सूत्रीय मांगों को लेकर अंबिकापुर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदेश सरकार ने अपने घोषणापत्र में विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण करने की बात कही गई थी. 

बावजूद इसके नियमितीकरण नहीं होने की वजह से विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर संभाग स्तरीय विरोध प्रदर्शन आयोजित कर सरकार को आगाह किया जा रहा है कि मांगों को जल्द से जल्द पूरी करें नहीं तो सरकार को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. 

वही विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ के संभाग में अलग-अलग दिनों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद रायपुर में उग्रआंदोलन करने की बात भी कही गई है. वही बोनस अंक के तौर पर 2 अंक दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई है और शिक्षा मंत्री को अंक वापस लिए जाने की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button