Sarguja इलाके में शुरू हुआ हाथियों का आतंक, जंगलों से ग्रामीण इलाकों में पहुंचा 27 हाथियों का दल

सरगुजा। जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. 27 हाथियों का दल इलाके में विचरण कर रहा है. जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है. बता दे कि हाथियों का दल खेतों में लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मामला लुंड्रा वन परिक्षेत्र के डड़गांव सेमरगंझार का है.
बता दे की सरगुजा जिले में 27 हाथियों का दल एक साथ घूम रहा है। इसके अलावा कुछ हाथी अलग-अलग जगह पर विचरण कर रहे हैं। यह पूरा इलाका सरगुजा के लुंड्रा रावण परिक्षेत्र का आता है। ग्रामीण हाथियों के हमले से खुद को सुरक्षित करने के लिए इस कड़ाके की ठंड में रात भर जाग रहे हैं। इसके साथ ही वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। वन विभाग के द्वारा हाथियों की ओर जाने वाले लोगों को हिदायत दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि सरगुजा के लुंड्रा परिक्षेत्र में धौलपुर, लाखपोड़ी, डांडगांव, दोरना ग्रामीण क्षेत्रों पर हाथियों का दल डटा हुआ है। हाथियों के होने से ग्रामीणों के अंदर भाई का माहौल छा गया है अब ग्रामीण इलाके में लोग रात-रात भारजाक कर हाथियों से खुद को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा हाथी मित्र दल की भी तैनाती की गई है। लगातार हाथियों को लोकेट किया जा रहा है और जिस रूट से हाथी जा रहे हैं उस इलाके के आगे वाले गांव को सतर्क कर दिया जा रहा है।