
नितिन@रायगढ़. प्रदेश के हर तबके में इस वक्त बिजली बिल को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है,जहाँ बिजली बिल अत्यधिक आने से उपभोक्ताओं में चिंता देखने को मिल रही है, वहीं उनकी आवाज को बुलंद करते भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस विषय में पुरजोर विरोध दर्ज किया।
भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने रायगढ़ भाजपा कार्यालय से शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए बिजली आफिस शहीद चौक तक बड़ी विरोध रैली निकाली और बिजली आफिस कार्यालय का घंटों घेराव किया।
भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने कहा कि जिले में भी बिजली की समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान हैं, जिनकी आवाज बुलंद करते हुए सभी मंडलो में नुक्कड़ सभा और सब स्टेशन का घेराव किया जा रहा है। उनका कहना है कि भूपेश बघेल सरकार सिर्फ जुमला के रूप में बिजली बिल हाफ व किसानों के हितैषी बनने की बात कहती रही है।
दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष पूनम सोंलकी का कहना है कि अब भूपेश बघेल का असली चेहरा हो उजागर हो गया है। कांग्रेस ने बिजली बिल के नाम से चुनाव से पहले सिर्फ झूठा वायदे कर प्रदेश की जनता को ठगा और सत्ता में आसीन हुए और आज प्रदेश की जनता के समक्ष भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ रहा है।
बेहद कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी दस हजार तक के बिल मिल रहे हैं,जिससे उपभोक्ताओं में काफी चिंता बढ़ गई है,और तो और सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने का नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम भी यही सरकार कर रही है। महंगाई के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस सरकार पीछे से आकर जनता की जेब से पैसा लूटने का काम कर रही है जो घोर निंदनीय है।
इसके पहले बहुत कम समय के अंतराल में दो बार बिजली के दाम बढ़कर वैसे ही इन्होंने जनता को झटका दिया जा चुका है, और अब अधिभार के रूप में जनता को लूट रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिजली बिल हाफ भी अन्य वादों की तरह एक चुनावी वादा था, जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है,जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी।
इधर बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता सुरक्षा निधि की राशि को लेकर विरोध कर रहे हैं। सुरक्षा निधी की राशि नियामक आयोग के नियमानुसार ली जा रही है। प्रदर्शित राशि मात्र 15 से 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं से ली जा रही जिनका बिजली खर्च बढ़ा है।