
मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में एक दर्दनाक मामला घटित हुआ है।जहां एक युवती ने फैक्ट्री में उस जगह सुसाइड कर लिया, जहां उसकी मां से रेप हुआ था। फांसी के फंदे से झूलती लाश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लड़की ने लिखा था कि “पापा मिस यू”। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा थाने के मोहदीपाट गब्दी स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में युवती का शव फंदे पर लटका हुआ मिला था। मृतक युवती की मां ने इस पूरे मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि, मुझे सुसाइड पर भरोसा नहीं है, जरूर उसके साथ कुछ गलत हुआ है।
21 वर्षीय मृतक युवती BSC की छात्रा थी, वो लोहा बनाने की फैक्ट्री में अपने भाई के साथ रहती थी। उस फैक्ट्री में काम करने वाली उसकी माँ के साथ फैक्ट्री में ही करीब एक साल पहले रेप हुआ था। आरोप फैक्ट्री मालिक विजय धाक पर ही लगा था। इसके चलते आरोपी विजय धाक और उसकी पत्नी नंदनी धाक को जेल जाना पड़ा था। नंदनी पर महिला को धमकाने का आरोप था। चर्चा है कि कुछ समय पहले ही दोनों जेल से छुटे हैं। रेप की घटना के बाद पीड़िता महिला कहीं और रहने लगी थी। उसका पति पहले ही उसे छोड़कर जा चुका था। लेकिन उसने अपने दोनों बच्चों को फैक्ट्री में ही छोड़ दिया था। इस बीच यह घटना घट गई है।
महिला का आरोप, बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा
महिला ने बताया कि मुझे मेरे बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा था। मैंन कई बार उनसे मिलने का प्रयास किया था। रेप की घटना के बाद मै यहां से चली गई थी। बेटी का अंतिम संस्कार मुझे बिन बताए कर दिया गया। मुझसे कहा गया है कि उसने सुसाइड किया है। मगर ऐसा नहीं हो सकता है। मुझे पूरा भरोसा है, मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है। मुझे सुसाइड नोट की लिखावट पर भी शक है।महिला का आरोप है कि मैं पुलिस के पास भी शिकायत करने गई थी, पर मुझे वापस भेज दिया गया है।
फैक्ट्री में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली
इस मामले में एसडीओपी एसएस मौर्य ने बताया कि मोहदीपाट गब्दी के पास स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली है। उसके पास सुसाइड नोट भी मिला हुआ है, जिसमें उसने अपने पापा को मिस करने की बात कही है। यह फैक्ट्री विजय धाक एवं नंदिनी धाक की है। उन पर पिछले वर्ष एक अनाचार का मामला भी कोर्ट में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बात सामने आ जाएगी परिजनों ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में मुख्यमंत्री का क्षेत्र में दौरा है इस दौरान उनसे शिकायत की जाएगी