जिलेकबीर धाम(कवर्धा)

कबीरधाम में प्रथम चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, 804 बूथ के लिए 3216 कर्मचारी सहित 4000 मिल्ट्री फोर्स की तैनाती

संजू गुप्ता@कवर्धा। लोकतंत्र के महापर्व के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। कवर्धा व पंडरिया विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। मतदान सामग्री का वितरण आज से किया जा रहा है। आदर्श कृषि मंडी से मतदान दल रवाना होंगे। 804 बूथ के लिए 3216 कर्मचारी सहित 4000 मिल्ट्री फोर्स व पुलिस के जवान की तैनाती की गई है। साथ ही 24 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा में 10- 10 संगवारी मतदान केंद्र के अलावा मॉडल, दिव्यांग व युवा मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में लगभग 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसमें 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) एवं 20 हजार राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं. बता दें कि राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग है. पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग होगी. बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटें इस वोटिंग के चरण में शामिल है. वोटिंग के लिए 20 विधानसभा सीटों पर 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button