सरगुजा-अंबिकापुरछत्तीसगढ़

जानिए कैसे बस के स्लीपर कोच में अचानक फैली सनसनी…..

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय बस स्टैंड में एक युवक का शव बस के स्लीपर कोच में मिलने से सनसनी फैल गई. आपको बता दे की रायगढ़ से अंबिकापुर चलने वाली बस अंबिका सुबह अंबिकापुर के लिए निकली हुई थी. इस दौरान अभय नामक युवक अंबिकापुर के लिए टिकट काटकर रायगढ़ से बैठा था. लेकिन जब युवक अंबिकापुर पहुंचा तो स्लीपर सीट पर युवक का मृत शरीर पाया गया. बताया जा रहा है कि युवक रायगढ़ से ठीक-ठाक हालत में बस में चढ़ा था. इसके बाद अंबिकापुर पहुंचने के बाद सभी सवारी अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर उतर गए. लेकिन कुछ देर बाद भी युवक नहीं उतरा तो बस के क्लीनर ने जाकर उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि युवक की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है साथ ही आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button